कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने से I.N.D.I.A. गठबंधन में नहीं हो रहा कोई काम : नीतीश कुमार

By: Shilpa Thu, 02 Nov 2023 4:15:25

कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने से I.N.D.I.A. गठबंधन में नहीं हो रहा कोई काम : नीतीश कुमार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे लोग कांग्रेस को INDIA गठबंधन में आगे बढ़ा रहे थे। मगर राहुल गांधी की पार्टी को अभी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों से फुर्सत नहीं है। ऐसे में गठबंधन पर बात नहीं हो पा रही है। विधानसभा चुनावों के बाद में इस पर बात करेंगे। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल गठबंधन पहले की तरह सक्रिय नहीं है और कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में व्यस्त है। उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब देश में पांच विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है। नवंबर महीने की अलग-अलग तारीखों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इन चुनावों से देश के मूड का अंदाजा भी लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की आखिरी मीटिंग मुंबई में हुई थी, जहां सभी विपक्षी पार्टियों के नेता पहुंचे थे। सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच नीतीश कुमार के इस बयान से विपक्ष गठबंधन के बीच हलचल होना स्वाभाविक माना जा रहा है। विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने को लेकर भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखी गई थी।

मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में वाम दल सीपीआई की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि भाजपा वाले हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं। भाजपा इस देश का इतिहास बदलना चाहती है और उन्हें देश से किसी तरह का लगाव नहीं है। मगर हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। INDIA गठबंधन में आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चुनावों के चलते बात नहीं हो पा रही है।

नीतीश कुमार ने एक ओर कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं दूसरी ओर एकजुटता के साथ चलने की बात भी कही। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे कम्युनिस्ट पार्टी के साथ बेहतर संबंध हैं और कम्युनिस्ट-सोशलिस्ट एक साथ मिलकर चलेंगे। नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को बनाने वाले प्रमुख लोगों में से माने जाते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद ही देशभर के विपक्षी दलों की जून महीने में पटना में पहली बैठक हुई थी। यहीं से INDIA गठबंधन की नींव रखी गई। अब तक विपक्षी गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। मगर सीट शेयरिंग को लेकर कोई खास बात नहीं हुई है। मुंबई में हुई पिछली बैठक में गठबंधन ने समन्यवय समिति बनाई थी। इस समिति की भी एक बार ही मीटिंग हुई है। अब अगले महीने विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद ही इस पर कुछ अपडेट आएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com